Very Sad Shayari in Hindi
Very Sad Shayari in Hindi For Love
- बेवफाई के इस दौर में
- अभी बेवफाओं से….. दिल की पहचान बाकी है
इश्क में अभी, कुछ और इम्तिहान बाकी हैं.
- कुछ इस तरह मौत का मतलब समझा दिया उसने
मुझे अलविदा कहकर, किसी और का घर बसा दिया उसने - मुझे रह-रह के याद आता है, तेरा प्यार से मुझे गले गलाना
सबसे छुपकर तेरा…. मुझसे मिलने आना
सबको भूलकर मेरी बाँहों में… तेरा खो जाना
पर अब पल-पल रुलाता है मुझे…. तेरा किसी और का हो जाना.
- अजब होती है इश्क की दास्ताँ, बिछड़कर भी प्रेमी कब जुदा होते हैं
कभी वो मेरी आँखों में सपने बनकर रहा करती थी,
अब भी है वो साथ मेरे, फर्क बस इतना है.. अब आँसू बनकर बहा करती है.
- न जाने कैसे सांचे में ढल रहे हैं लोग
किसी से वादा करके, किसी और के जीवनसाथी बन रहे हैं लोग. - माना तुम पत्थर दिल हीं सही
पर तुम्हारे दिल पर लिखा मेरा नाम… तुम मिटाओगे कैसे
क्योंकि पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटा नहीं करते.
बेवफाई के इस दौर में, वफा बस मिलती है.. किताबों में
- प्यार किसी को नहीं मिलता यहाँ, अब तो प्यार बस मिलता है ख्वाबों में.
- उसने मौत से रु-ब-रु कराया हमें, किसी और की हमसफर बनकर
- उस बेवफा ने ऐसे वफा निभाई है
मेरे ख्वाबों की चिता खुद अपने हाथों से जलाई है. - maana tum patthar dil heen sahee
par tumhaare dil par likha mera naam… tum mitaoge kaise
kyonki pattharon par likhe naam kabhee mita nahin karate.
bevaphaee ke is daur mein, vapha bas milatee hai.. kitaabon mein
pyaar kisee ko nahin milata yahaan, ab to pyaar bas milata hai khvaabon mein.
usane maut se ru-ba-ru karaaya hamen, kisee aur kee hamasaphar banakar
.