Viagra Side Effects in Hindi – वियाग्रा साइडइफ़ेक्ट इन हिंदी
Viagra side Effects in Hindi
- वियाग्रा के क्या-क्या साइडइफ़ेक्ट
- मूलतः वियाग्रा, पुरूषों का स्तंभन दोष दूर करने के काम आता है. साधारणतः इसे उत्तेजना लाने वाला दवा माना जाता है. पुरुषों या महिलाओं को किसी भी कारण से शारीरिक सम्बंध में रूचि नहीं रह जाने पर, भी इसका उपयोग किया जाता है. कई महिलाओं में तनाव या किसी अन्य कारण से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की इच्छा नहीं रह जाती है, ऐसे में फीमेल वियाग्रा का उपयोग किया जाता है. वियाग्रा के प्रभावों को जानने के लिए शोध अब भी जारी हैं. वियाग्रा दिमाग पर असर डालती है जिससे महिला या पुरूष को अपने साथी का स्पर्श अच्छा लगने लगता है. उन्हें अंदर से इच्छा होने लगती है और वे सिर्फ उसी दिशा में सोचने लगते हैं.
- आइए जानते हैं कि वियाग्रा के क्या-क्या साइडइफ़ेक्ट हो सकते हैं:
- ज्यादा वियाग्रा लेने से सुनने में भी समस्या हो सकती है.
- छोटी-छोटी सेक्स समस्याओं से डरकर वियाग्रा लेना शुरू न करें, जहाँ तक सम्भव हो इसे अपनी लत न बनने दें.
- वियाग्रा लेने से पहले किसी डॉक्टर से यह सलाह लेना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा कि क्या आपको वाकई वियाग्रा की जरूरत है.
-
ज्यादा वियाग्रा लेने का असर आपकी आँखों पर भी पड़ सकता है.
- ज्यादा वियाग्रा लेने से लीवर सम्बन्धित समस्याएँ भी हो सकती है.
- वियाग्रा के कारण सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है.
- नियमित वियाग्रा लेने से आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ सकती है और असमय झुर्रियाँ भी पड़ सकती है.
- किसी अन्य दवा के साथ वियाग्रा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें. अन्यथा ऐसा करना आपको
महंगा पड़ सकता है. - अगर वियाग्रा के उपयोग से आपके स्तम्भन (इरेक्शन) की अवधि ज्यादा बढ़ गई हो, तो आपको तुरंत
डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए. इससे पहले कि स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाए.
- अगर आपको दिल से सम्बन्धित कोई भी समस्या है, तो वियाग्रा लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
- लम्बी अवधि तक वियाग्रा लेने से सेक्स के दौरान चक्कर आना, सीने में दर्द आदि की समस्या हो सकती है.
ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें. - वियाग्रा के ज्यादा उपयोग से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. इससे आपको सूजन की समस्या भी हो सकती है.
- 15 I Pill Side Effects in Hindi Tablet आई पिल के साइड इफ़ेक्ट नुकसान प्रभाव
.