गाँव शायरी – Village Status in Hindi Shayari Quotes DP Lines
गाँव शायरी – Village Status in Hindi Shayari Quotes DP Lines
- तुम शहर की चकाचौंध को रौनक कहते हो
परिंदों से पूछना गांव के भोर की रौनक क्या होती है.
Village Shayari
- गांव की कीमत बस इतनी रह गयी अब
बसिंदे यहाँ सिर्फ़ छुट्टियां मनाने आते हैं.
Village Status
- गाँव के घोंसले छोड़ शहर नहीं गए
क्योंकि परिंदों को पैसों की भूख नहीं थी.
Village Quotes
- वो बूढ़ा पेड़ बस साँसे देता था
पैसे देता तो सब गांव में हीं रहते.
Shayari on Village
.
- कागज़ की नाव और बरगद की छांव में ठहरा था
हम खुशनसीब थे जो बचपन गांव में गुज़रा था.
Status on Village - होली और दीवाली के शोर खो गए
इस गांव के सभी बच्चे अब बड़े हो गए.
Quotes on Village
- वो धमा चौकड़ी, भागम भाग याद करते हैं
गांव के वो कच्चे रास्ते अब चुपचाप रहते हैं.
Village Quotes
- नाज़ुक बीजों से पीपल-बरगद उगा लेती है
गांव की मिट्टी भी, शहर की इमारतों से ऊंची है.
Village Thoughts
.
- वो आते भी हैं तो मुसाफ़िर बनकर
ग़ैर हो चले हैं इस मिट्टी के कर्ज़दार.
Village Status
- वो चिराग़ जो अब शहर जलाने चले हैं
उनको सहारा देनेवाला दीया माटी का था.
Village Shayari
- शहर के ऊंचे मकानों में भी अजीब गरीबी का बसेरा है
अंजान हैं यहाँ के लोग कि बारिश की खुशबू कैसी होती है.
Shayari on Village - हवाओं के इशारों पर कहीं उड़ने नहीं देती
मेरे गांव की मिट्टी मुझे औक़ात में रखती है.
Status on Village
.
- ना शोर, ना होड़, शरारतें भी गुमनाम हो चली हैं
वो जो गए, गांव की सड़कें भी सुनसान हो चली हैं.
Quotes on Village
रौशनी, रईसी, उड़ान और ऊँचे मकान
शहर में सबकुछ है एक सुकूँ के अलावा.
- अब बरसात के डर से छतरी लेके निकलते हैं
एक गांव की बारिश थी जिसमें भींगा करते थे हम.
Village Shayari
- गांव में आंगन से भी आसमान दिखता था
शहर के इन बन्द डब्बों में घुटन सी होती है.
- गाँव शायरी – Village Status in Hindi Shayari Quotes DP Lines.
- खानदानी Status – Khandani Attitude Status in Hindi Shayari Quotes
.
.