voting slogans in hindi – वोटिंग स्लोगन इन हिंदी
वोटिंग स्लोगन || Voting Slogans in Hindi Vote Quotes Hindi Nare naare, vote appeal awareness message quotes in hindi, matdata jagrukta poster matdan poster chunavi shayari
- वोट देने जो ना जाओगे, एक दिन लोकतंत्र तुम गँवाओगे.
- सबको वोट देना सिखाओ, हर एक मतदाता को तुम जागरूक बनाओ.
- जाएँ, वोट डालने जाएँ, अपने Vote को काम में लाएँ.
-
Matdata Jagrukta Poster – Matdan Poster
- वोटर जाति में बंट जाता है इसलिए विकास लोगों तक नहीं पहुंच पाता है.
- वोट के दिन जो आराम फरमाओगे फिर तुम 5 साल पछताओगे.
- Vote देना अधिकार भी है, Vote देना कर्तव्य भी है.
- जनता बिक जाती है वोटिंग से पहले, इसलिए नेता बिक जाते हैं वोटिंग के बाद.
- गलत पार्टी को जो वोट दे जाओगे, कई पीढ़ियों का भविष्य तुम बर्बाद कर जाओगे.
- सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी, जब सारी जनता वोट करने लग जाएगी.
- पुरानी पीढ़ियों ने अगर वोटिंग का महत्व समझा होता, तो आज कई समस्याओं का वजूद नहीं होता.
- आपका वोट नहीं देना भ्रष्टाचारी को जिताने के लिए काफी है.
-
अगर विकास का संकल्प है, तो वोटिंग ही विकल्प है.
- एक-एक वोट से बनती; गिरती सरकार, इसलिए तुम अपना वोट मत करो बेकार.
- जातिवादी वोटों से ही लोकतंत्र हमेशा हारी है.
- आपका एक वोट बुरे लोगों को सत्ता से दूर रखने के लिए काफी है.
- जागरूक होकर Vote देने वाला मतदाता मजबूत लोकतंत्र की नींव है.
- जनता की समस्याओं के कारण वोट नहीं देने वाले लोग हैं.
- ईमानदार को जिताईये और बेईमान को हराइये.
- सोच समझकर वोट डालना, वरना कल पछताओगे.
- वोटिंग लोकतंत्र का आधार है.
- सबका है अब एक ही नारा
मतदान है गर्व हमारा.
- जब-जब जनता ने अपने वोट को बेच दिया, तब तब देशद्रोही नेताओं ने देश को बेच दिया.
- हर बार समय से करना मतदान, जागरूक मतदाता की है पहचान.
- जो भारत माता का करे सम्मान, तुम उसे ही करना मतदान.
- नेताओं के हाथों जो वोट बेच आओगे, तुम अपना भविष्य अँधेरे में पाओगे.
-
Vote Appeal Quotes in Hindi – Voting Slogans in Hindi.
- वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है.
- करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान.
- मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार.
- जब भी वोट डालने जाएँ, पहचान पत्र साथ ले जाएँ.
- वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल.
- नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान.
- वोट की कीमत कभी न लेंगे, लेकिन वोट जरुर देंगे.
- एक वोट से होती जीत-हार, इसलिए कोई वोट न हो बेकार.
- न जाति पे, न धर्म पे
बटन दबेगा कर्म पे. - जागरूक मतदाता है, लोकतंत्र का भाग्यविधाता.
- लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे.
- वोट डालने बूथ पर जायें, लोकतंत्र का पर्व मनाएँ.
- जो बांटे दारू, नोट, कभी न देना उसको वोट.
- बहकावे में कभी न आना, सोच-समझ कर बटन दबाना.
- लोकतंत्र का है आधार, कोई वोट न हो बेकार.
- वोट के लिए समय निकलें, इसे कल पर कभी न टालें.
- जागरूक समाज की पहचान, 100 % मतदान.
- एक वोट किस्मत तय करती है.
- छोड़कर सारे काम, पहले करें मतदान.
.