वफा पर शायरी – Wafa Shayari in Hindi font image 2 line status lines quotes :

वफा पर शायरी – Wafa Shayari in Hindi
वफा पर शायरी - Wafa Shayari in Hindi font image 2 line status lines quotes

वफा पर शायरी – Wafa Shayari in Hindi font image 2 line status lines quotes wallpaper

  • किसी के इश्क़ में गिरफ्तार हैं हम,
    फ़िलवक्त तो वफ़ा की मेयार हैं हम।
  • बस एक ही झलक से ज़िन्दगी मानो ठहर जाती है,
    मुझे देखते ही जो उसकी आँखों मे वफ़ा तैर जाती है।
  • यूँ ही न लगा दीजिए इल्ज़ाम कोई भी ज़नाब,
    कि वफाओं की बस्ती के सरदार है हम।
  • वफ़ा जानते हो तुम क्या चीज़ होती है
    जिसके सहारे हर दिलरुबा बेखौफ सोती है.
  • मिल ही जाओगे तुम, ज़िन्दगी सिर्फ जुदाई तो नहीं होती
    इतना तो पता है हमें वफ़ाओ का सिला बेवफाई तो नहीं होती।
  • वफ़ा की बात न करो हमसे कि हमने,
    दिल का इश्क़ में टूट कर बिखर जाना देखा है।
  • कि सिर्फ एक याद के सहारे काट दे ज़िन्दगी,
    हमने ख़ुद ही वफ़ा का वो ज़माना देखा है।
  • जिसके इश्क़ में टूट कर बिखर गए हम,
    बड़ी मासूमियत से पूछा है आज उसने की वफ़ा क्या है।
  • वफ़ा हमने भी की वफ़ा उसने भी की,
    ख़ता वक्त की ही थी, वही बेवफा निकला।
  • सारे रिश्ते और सारे नाते हम छोड़ कर बैठे हैं,
    वफ़ा की ही खातिर हम सब छोड़ कर बैठे हैं।
  • वफ़ा करने का ये भी एक सिला है हमें,
    कि सारी दुनिया एक तरफ है, औऱ हम खड़े हैं एक तरफ।
  • हमारे अलावा वो किसी और से क्या इश्क़ करेंगे,
    जो कर दे हम जैसी वफ़ा ऐसा दुनिया में कोई और नहीं।
  • उन्हें क्या भाएगा कोई और इस जहाँ में,
    उन्हें आदत है बेवफाई के बदले वफ़ा पाने की।
  • हम प्यासे ही आए हैं और प्यासे ही गुज़र जाएंगे शायद ,

    उनकी वफाओं की लहर किसी और के नाम की है।

  • मैं तकता रहा पूरी रात वफ़ा का आसमाँ,
    मेरा चाँद ही बेवफ़ा था, आया ही नहीं।
  • हमारी नासमझी की इन्तेहाँ तो देखिए हुज़ूर,
    हमें उनसे वफ़ा है, जिन्हें हमारी खबर तक नहीं।
  • अपने सारे ख्वाब सारे सपने तोड़ कर बैठे हैं,
    जिनसे है वफ़ा उनकी खातिर सब छोड़ कर बैठे हैं।
  • ख़ुदा कभी न कभी बख्शेगा तो जरूर हमें,
    यही सोच कर हर दुआ में उनकी वफ़ा मांगी है।
  • हो ही गया गुनहगार वफ़ा की अदालत में,
    मेरा गवाह बस एक वक्त था जो गुज़र गया।
  • यूँ अपनी ज़िंदगी का हर किस्सा गिना बैठे,
    की बैठे और सिर्फ़ ज़िक्र-ऐ-वफ़ा सुना बैठे
    – अंशु प्रिया (anshu priya)
  • हुस्न की तारीफ शायरी || Girlfriend Ki Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi font

.