Domain Name System क्या है – What is Domain Name System in Hindi DNS Kya Hai :

Domain Name System क्या है – What is Domain Name System in Hindi DNS Kya Hai
Domain Name System क्या है - What is Domain Name System in Hindi DNS Kya Hai

Domain Name System क्या है – What is Domain Name System in Hindi DNS Kya Hai

  • DNS या Domain Name System Domain Name को IP Address में convert करता है. जब हम किसी Website के name को search engine में टाइप करते हैं, तो DNS उसको IP Address में बदल देता है. किसी भी Network में किसी भी Computer और host name को भी ये IP Address में बदलता है. DNS इसलिए उपयोगी है क्योंकि हम IP Address की तुलना मे Alphanumeric Name easily याद रखते हैं. Example : जब हम com को browser में टाइप करते हैं तो DNS इसको 275.86.09.30 या इसी प्रकार की किसी IP Address मे चेंज केर देता है.

.

  • DNS कैसे काम करता है :

  • जब हम किसी Website का नाम Search Engine पर सर्च करते हैं, तो Search Engine हमारे द्वारा Search किये गए वेबसाइट के नाम पर छुपे IP Address को ISP यानी Internet service provider जैसे bsnl, jio, Vodafone के server तक पहुँचाता है. इसके बाद Internet service provider ये रिक्वेस्ट गूगल के सर्वर पर पहुंचाती है और इस तरह गूगल आपकी वेबसाइट के IP Address को सर्च करके आपके सामने ला देता है यह प्रक्रिया बहुत तेजी से होती है इसलिए जब आप गूगल पर वेबसाइट का नाम सर्च करते हैं तो google search result में वेबसाइट कुछ सेकंड में सामने आ जाता है.
  • कुछ DNS server का दूसरों की तुलना में फास्‍ट एक्सेस टाइम होता है.
    लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि DNS सर्वर तक एक्‍सेस के लिए
    आपके डिवाइस पर कितना समय लगता है. अगर DNS सर्वर आपके द्वारा
    एंटर host name का सही आईपी एड्रेस खोजने में सक्षम नहीं होता है,
    तो वेबसाइट लोड नहीं होगा.
  • Domain Name System क्या है – What is Domain Name System in Hindi DNS Kya Hai
  • सफलता के 16 रहस्य Secret of Success in Hindi Language सफलता का रहस्य

.