एट्टीट्यूड व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी – Whatsapp Status in Hindi Attitude New One Line Attitude in Hindi Status :

Attitude in Hindi Status – Whatsapp Status in Hindi Attitude New One Line – 
एट्टीट्यूड व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी - Whatsapp Status in Hindi Attitude New One Line

Attitude in Hindi Status

  • व्यक्तित्व है मेरा सूरज के जैसा, जो आँखें दिखाओगे चौंधिया जाओगे।
  • मेरे सब्र की ना लेना परीक्षा वरना होगी ये जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा।
  • मेरा रवैया नहीं इतना आसान समझ पाना, बहुत मुश्किल होती है सागर की गहराई को आंकना।
  • दुर्बल नहीं मेरे कदम जो मुश्किल राहों में लड़खड़ा जाएं।
  • जितनी रूकावटे खड़ी कर ले जमाना, हमें आता है हौसलों से राहें बनाना।
  • जो करते हैं बातें खरी-खरी, रहें तैयार बरसाने को तारीफों की झड़ी।
  • हमारी नजरों से नजर मिला ले किसी में वो बात कहाँ.. हमें अपनी राहों से डिगा दे इतनी किसी में औकात कहाँ..
  • हर रोज हमारे जैसों से मुलाकात नहीं होती.. एक ही मुलाकात में जो अपना बना ले हर किसी में ऐसी बात नहीं होती।
  • हमें बयां करने में खामखां अपना वक्त गंवाओगे.. हमें जितना समझने की कोशिश करोगे उतने ही उलझते जाओगे।
  • हम वो हैं जो, जो कहे वो कर के दिखा दें; अगर अपनी में आ जाएं तो दुनिया की हस्ती मिटा दें।
  • हम वो नहीं जो जीत के मोहताज हैं, हमारी तो शुरूआत ही जीत की आगाज है।
  • हमें हराने का ख्वाब पुरी जिंदगी देखते रह जाओगे, दस जन्म भी ले लो तो भी हमें हरा नहीं पाओगे।
  • हमें हराने की चाह में चाहे जितनी कर लो तैयारी.. बस रखना याद जीतना शौक नहीं आदत है हमारी।
  • जिंदगी आता है जीना मुझे अपने दम पर, क्यूं  चलु मैं किसी और के नक्शे कदम पर।
  • हम अपनी दोस्ती में जान गवाँ देगें। जो दुश्मनी में आएं तो नामोनिशान मिटा देंगें।
  • मत लेना मुझसे पंगें हो जाएंगे दंगे।
  • मेरा मन मेरी मर्जी, क्यूं सुनू मैं तेरी अर्जी।
  • अकड़ ना दिखाना मुझे, पड़ेगा सिर झुकाना तुझे।
  • आधी जिंदगी यूँ ही बित चुकी, आधी हमें समझने में बिताओगे। कुछ करोगे भी निक्कमों या यूँ ही मर जाओगे।
  • दुनियावालो पंगा ना लो।
  • चाहे कहो जंगली, चाहे आवारा, पर सभी जानते हैं सबसे जुदा अंदाज है हमारा।
  • मन की कहते हैं, मन की सुनते हैं। अपनी काबिलियत से अपनी किस्मत की चादर खुद बुनते हैं।
  • कहा जो भी वो कर के है दिखाया। ये गुण हमने बचपन में ही है कमाया।
  • यूँ तो सबके दिलों में रहते हैं हर दिल के सुल्तान हैं हम। मगर ये भी सच है यारों की सच्ची दोस्ती के गुलाम हैं हम।
  • मुझपे अपने शब्दों को जाया ना करो। मेरी शिकायतों में अपना समय गंवाया ना करो।
  • मेरी पहचान मेरा स्वाभिमान।
  • हम आपके तारिफों के मोहताज नहीं। हमारी प्रतिभा को आँक ले इतनी आपकी औकात नहीं।
  • अपना तो अंदाज है मनमाना। क्या समझ पाएगा हमें ये जमाना।
  • माना थोड़े ढीट हैं हम। पर अपनो के लिए बहुत स्वीट हैं हम।
  • आँखों में गुरूर, होठों में मुस्कान। थोड़े से जिद्दी, थोड़े से नादान। यही तो है हमारी पहचान।।
  • Fear is the only thing what creates hindrance in our life…
  • I learnt not to Console my self it makes me loser
  • I’m not here to tolerate anyone’s nonsense.. if they know how to bark.. than I know how to roar
  • For me limitations are not my boundary.. it brings to me a new opportunities.
  • To prove yourself… Your action is better than your words
  • Past doesn’t have the capacity to dilapidate my future because l’v the courage to mould it stairs to achieve the success..
  • Breaking rules is my habit not choice.
  • Doubt on oneself is the biggest mistake.. what I don’t know how to do.
  • think strongly; attempt fearlessly; accomplish masterfully.
  • Life is like a stuffed Paratha..What I lv to enjoy having with grace
  • Hard time is like a traffic it’s time to show your skills
  • Opportunities in life is limitless.. So my capabilities are..
  • In my path darkness everywhere that’s why I know I’m towards the light.
  • What people think about you and the possibilities for your dream is non of your business.
  • The hurdles in my life makes me stronger..
  • I’ve the ability to rise above, I’ve the ability to defeat defeat….
  • Don’t try to understand me.. every hight cannot be calculated.
  • If you have problem with my attitude then it’s your problem not mine.
  • If you are not living my life then don’t try to judge my decisions.
  • They never said that minding own business increases your lifeline.. but trust me in my case it does.
  • If I can help you going through your hard times.. then I can also bring worst time to you..
  • If I’m silent.. that doesn’t mean I cannot react.
  • My kindness is not my weakness..
  • I don’t really hate you, I don’t like everybody.
  • What is luck my lies in my belief
  • If you think your the best either you are stupid or you haven’t met me yet
  • Don’t waste your time in competing with me.. Its not your cup of cake
  • Those who say that perfection can’t be achieve.. should come and meet me
  • Helping hand makes people handicap.. So stay single and rock the world
  • Being single is far better than; then being Babu, Sona, Aalu, Dhaniya..

Attitude in Hindi Status

.