Life Related shayari in Hindi ( Life Related Quotes in Hindi ) – जिंदगी से जुड़ी बातें इतनी ज्यादा होती है कि जिन पर हमारा कई बार ध्यान हीं नहीं जाता है. लेकिन ऐसी बातों पर गौर करना चाहिए. ताकि हम अपने आसपास होने वाली हर छोटी-मोटी घटना से भी कुछ ना कुछ सीखकर लगातार आगे हीं आगे बढ़ते जाएँ.
इस पोस्ट में शानदार लाइफ रिलेटेड शायरी, Life Related Shayari, Life Related Shayari in Hindi, Life Related Quotes in Hindi, Life Related Status in Hindi, जिंदगी से जुड़ी शायरी, जिंदगी से जुड़े उद्धरण, लाइफ रिलेटेड कोट्स इन हिंदी, Life Related Slogans in Hindi, Life Related Poems in Hindi, Life Related Tagline in Hindi, Life Related Kavita, Life Related
Caption in Hindi, लाइफ रिलेटेड स्लोगन्स इन हिंदी आदि दिए हुए हैं. इन्हें पढ़ना ना भूलें.
Life Related Quotes in Hindi
- किसी भी काम को शुरू करने से पहले हीं यह सोच लीजिए कि वह आपकी रूचि और क्षमता का है या नहीं.
अन्यथा आपको बाद में बहुत तनाव झेलना होगा.
आपकी क्षमता → आपकी सफलता. - कुछ भी करने से पहले उसका अंजाम जरूर सोच लीजिए, क्योंकि किसी काम को करने के बाद उसके बारे में सोचना मूर्खता है.
→ काम करने के बाद सोचना, मूर्खता. - वर्तमान में जीना सीखिए, क्योंकि जिन्दगी एक पल देने से पहले दो पल छीन लेती है.
- अगर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो एक हीं गलती को कभी दूसरी बार मत दोहराइए.
- जिन लोगों की आदतें अच्छी है, उनका भविष्य भी अच्छा हीं होगा.
- नये काम करने में मुश्किल होते हैं, लेकिन इनमें प्रतिस्पर्धा कम होती है.
- हर दिन एक काम वह कीजिए, जिसे आप करना पसंद करते हैं और हर दिन एक ऐसा काम भी कीजिए,
जिस तरह के काम करना आप पसंद नहीं करते हैं. यह आदत भविष्य में आपको बहुत फायदा पहुंचाएगी. - नये रास्ते बनाने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है और हम आज जिस भी रास्ते पर चल रहे हैं….
उस रास्ते को भी कभी न कभी, किसी ने बनाया था.
.
-
Life Related Quotes
- दूसरों की नकल करने वाले लोग हमेशा, उस व्यक्ति से पीछे रहते हैं, जो व्यक्ति मौलिक होता है.
- वो लोग कभी सफल नहीं हो सकते हैं, जो व्यस्त होने का ढोंग करते रहते हैं.
- उन्हीं लोगों के सपने पूरे नहीं होते हैं, जो या तो काम करने का तरीका नहीं जानते हैं या काम करने में आलस्य करते हैं.
- जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं, वे लोग वह भी नहीं कर पाते हैं… जो करने में वे सक्षम होते हैं.
- अनमने ढंग से काम करने से काम बिगड़ जाता है, चाहे वह काम कितना हीं आसान क्यों न हो.
- कर्महिनता व्यक्ति का सौभाग्य समाप्त कर देती है. और दुर्भाग्य को आमन्त्रण देती है.
- सोच-समझकर जिंदगी में हर काम करना चाहिए, बिना सोचे-समझे किसी काम को करने का बीड़ा उठाने वाले
लोग बेकार में हीं अपना समय बर्बाद करते रहते हैं.
.
Life Related Shayari
- जिंदगी से जुड़ी बातों पर ध्यान देना शुरू करोगे जब
हर दिन तुम खुद-ब-खुद आगे बढ़ने लगोगे तब. - खुद को बेहतर बनाने में वक्त लगाइए
किसी भी बेकार चीज में ना एक पल गंवाईए. - जिंदगी को जबतक तुम समझोगे, तबतक यह हाथों से निकल जाएगी
अग्रसोची रहो वरना, हजारों कारणों से जिंदगी अपनी चमक खो जाएगी. - जब से मैंने जिंदगी को पढ़ना शुरू किया
तब से खुद को और सोचकर गढ़ना शुरू किया.
.