Youtube से पैसे कैसे कमाए || How to earn money from youtube in Hindi easy way :

Youtube से पैसे कैसे कमाए || How to earn money from youtube in Hindi easy way youtube se paise kaise kamaye in hindi - how to earn money from youtube in hindi

How to earn money from youtube in Hindi Youtube से Earning करना आजकल common सी बात हो गई. हजारों Youtube Channel चलाने वाले Online Video youtube पर डालकर अच्छी-खासी income अर्जित कर रहे हैं. इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे youtube से कमाई कर सकते हैं. कौन-कौन सी चीजें आपको करनी है, कौन-कौन सी दूसरी बातों का आपको ध्यान रखना है. Youtube से पैसा कमाने के बारे में हम आपको हर एक छोटी-बड़ी बात बतायेंगे. Online Earning के और भी कई तरीके हैं, जैसे Blogs, Youtube, Affiliate Marketing, Ebook Revenues, Freelancing के through earning इत्यादि. Blogs पहले से हीं famous है और आजकल Youtube से पैसे कमाना Latest monetization trend है. बहुत सारे Youtube professionals अपने channel को Full Time Job की तरह Treat करते हैं. क्योंकि वे अपने Youtube Channel से अच्छी earning कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं Youtube से पैसे कमाने का तरीका. How to earn money from youtube in Hindi YouTube से पैसे कैसे कमाए ? Youtube में आप Blogs की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. और इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग पढ़ने की तुलना में सुनना और देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इसीलिए writers या poets की जगह Hindi movies और songs ज्यादा popular हैं. क्यों Youtube, Blogs की तुलना में Earning के लिए better option है ? 1. Domain एवं Hosting में पैसे नहीं लगाने पड़ते Blog में domain और hosting के लिए yearly payment करना पड़ता है. जबकि YouTube Channel शुरू करने के लिए और इसे maintain करने के लिए कभी भी 1 भी पैसा youtube को नहीं देना पड़ता है. youtube par account kaise banaye Youtube Channel शुरू करने के लिए आपको gmail account बनाने के बाद केवल youtube में केवल channel बनाना होता है. और अगर आपका पहले से Gmail पर account है, तो आपको नया gmail account बनाने की भी जरूरत नहीं है. 2. YouTube से Earning में कितना समय लगता है ? आपके Youtube channel के पिछले 12 months में 4000 hours View होने चाहिए और पिछले 12 महीने में 1000 Subscriber आपके Youtube channel को Subscribe करने चाहिए. फिर आपको Youtube के CREATOR STUDIO में जाइए, फिर CHANNEL पर Click कीजिए. CHANNEL पर क्लिक करने के बाद Monetization का Option दिखेगा, वहाँ जाकर आप ENABLE पर क्लिक कर सकते हैं. उसके बाद Adsense आपके Youtube Chnnel को Test करेगा, कि वो Monetization के लायक है या नहीं. 3) आपको एक YouTube accout बनाना है और इसमें अच्छे-अच्छे video upload करने हैं. आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. 1. Video, Audio, Picture, या written content जिसका भी आप Youtube Video में उपयोग करें, उसे उपयोग करने का copyright आपके पास होना चाहिए. अगर आप किसी और के copyright वाले Video, Audio, Picture, या written content का अपने Youtube video में use कर रहे हैं, तो वह व्यक्ति copyright claim कर सकता है. 2. अगर 4 बार कोई सही Copyright claim करता है, तो youtube से आने वाली आपकी कमाई बंद हो जाएगी. कैसा है YouTube का Platform ? Youtube एक बहुत बड़ा Platform है. इसमें Visitors की संख्या बहुत अधिक है. अगर आपने अच्छी Quality के कुछ Videos Upload की है, तो लाखों लोग आपकी Video देख सकते हैं. इस प्रकार यह Blogs से ज्यादा आसान है. Youtube से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं ? 1. Google Adsense Youtube से पैसा कमाने का पहला तरीका AdSense है. AdSense YouTube Videos में contextual ads, Video Ads Show करता है. कई बार जब कोई Viewer उसे देखेगा तब आपको पैसा मिलेगा. और कई बार जब वो उस advertise में click करेगा तब आप पैसे कमाएंगे. ये YouTube से पैसे कमाने का सबसे Common तरीका है. how to earn money from youtube without adsense 2. Sponsored Video Sponsored Video उन YouTube Channels को मिलते है, जो बहुत Poppular हैं. फिर बड़े Sponsors आपसे contact करेंगे अपने ads आपके Channels में दिखाने के लिए. और बदले में आप तय Income earn कर पाएंगे. 3. Affiliate Marketing Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए किसी अच्छे Product को चुनिए. फिर उसे इस्तमाल करके उसके ऊपर एक Review video बनाइए. Video के description में Purchase link डालिए. आपके Purchase link पर क्लिक करने के बाद जितने लोग उस सामान को खरीदेंगे, उसके हिसाब से Affiliate Commision मिलेगा. Successful YouTuber  कैसे बनें ? Evergreen videos बनायें, जो Videos आज से सालों बाद भी लोग देखना पसंद करें. Interesting videos बनायें. जिसे लोग पूरा देखना पसंद करें. Video में अपने Channel को Subscribe करने के लिए बोलें. Videos को Social Media में Share जरुर करें. आप Tutorials के Video बनाकर डाल सकते हैं. किसी सामान का Review का Video बनाकर डाल सकते हैं. सारांश यह है, Video लोगों को पसंद आना चाहिए, चाहे किसी भी विषय पर यह बना हो.  .