Zakhmi Dil Shayari wallpaper in hindi for facebook with imges – जख्मी दिल शायरी
जख्मी दिल शायरी || Zakhmi Dil wounded heart Hindi Shayari wallpaper image facebook
- मेरे हिस्से में सिर्फ अँधेरे बचे हैं
उस बेवफा ने चुरा लिया मेरे हिस्से की रोशनी………………..
- जिंदगी संवारने का वादा करके प्यार का इजहार किया उसने
और दिल को जख्मी करके चली गई वो.
- अपनी कमजोरी को, किस खूबसूरती से ढक लेते हैं लोग
कुछ बुरा हो जाए, तो खुदा को दोष देते हैं लोग……………….. - फिर किसी ने इश्क का इजहार किया है
शायद फिर दिल को जख्म मिलने वाले हैं. - तेरे बाद मुझे किसी से प्यार न मिला
तेरे बाद मेरे प्यार का, कोई हकदार न मिला……………….. - दिल के दर्द तुम्हें कैसे बताऊ
दिल नुमाइश की चीज नहीं है, जो किसी को भी अपना दिल दिखाऊं……………….. - उसके दिए जख्मों से मुझे कोई ऐतराज न था
लेकिन जाते-जाते वो बेवफाई का इल्जाम भी लगा गया.
- ख्वाबों में हीं मुझसे मिलने आ जाओ तुम
तेरी बहुत शिकायतें करनी है, मुझे तुमसे……………….. - मैं उससे मिल न सका, वो मेरी हो न सकी
बस यही मेरे प्यार की कहानी है……………….. - जब भी उनके दिए जख्म याद आते हैं
आँखें खुद-ब-खुद बरस जाती है. - दर्द-ए-दिल कैसे बयाँ करूं तुझसे
तू भी अजनबियों से घिरी है, मैं भी बेगानों के साथ हूँ……………….. - मानो या न मानो समय के साथ सबकुछ ठीक हो जाता है
लेकिन दिल के कुछ जख्म उम्र भर नहीं भरते. - चार दिनों का प्यार था अपना
झूठा था अपने प्यार का सपना…………….
अब तू किसी और की हमसफर है
और मैं किसी और का हमराही………………… - दो दिनों का प्यार था उसका
जिसने वर्षों रुलाया है मुझे. - न जाने क्यों प्यार में, किसी को खुदा बनाते हैं लोग
अब तो वक्त बदलते हीं, गिरगिट की तरह बदल जाते हैं लोग……………….. - जब उनसे हाथ मिलाया, तो इस बात का इल्म हीं नहीं था
हाथ मिलाकर दिल को जख्मी कर बैठेंगे.
- उसके प्यार में हमने जमाना भुला दिया
और उसने भरी महफिल में, हमारा तमाशा बना दिया……………….. - जख्मों को भरने में वक्त तो लगेगा हीं
क्योंकि अपना तो वजूद हीं जख्मी हो गया है.
- वफा की राह में दिल अक्सर टूट हीं जाते हैं
बेवफाई मिले तो कुछ जख्म दिल पर लग हीं जाते हैं. - बस मेरे प्यार की यही कहानी है………
मैंने उसे अपना सब कुछ दे दिया था दिल लगाने के बाद
मैंने अपना सब कुछ खो दिया उसके जाने के बाद. - किसी से प्यार करने की हिम्मत न रही
जब से मोहब्बत में उसने दिल को जख्मी किया. - हम इस भ्रम में जीते रहे कि हम उसकी जान हैं
हमें क्या पता था, हम उसके लिए एक सामान थे. - जब चोट खाकर औंधे मुँह गिरे हम
तब पता चला कि वो बेवफा थी. - प्यार की राह में चलकर मैंने इतना तो जान हीं लिया
वो घाव कभी नहीं भरते जो प्यार ने दिए हों. - काश दुनिया में कोई ऐसी भी दवा होती
जो जख्मी दिल के जख्म भर सकती.
.