परेशान स्टेटस शायरी – Zindagi Se Pareshan Status in Hindi Shayari Quotes Caption Poem

परेशान स्टेटस शायरी – Zindagi Se Pareshan Status in Hindi Shayari Quotes Caption Poem
परेशान स्टेटस शायरी - Zindagi Se Pareshan Status in Hindi Shayari Quotes Caption Poem

परेशान स्टेटस शायरी – Zindagi Se Pareshan Status in Hindi Shayari Quotes Caption Poem

  • मेरी जिंदगी परेशानियों का दूसरा रूप बन गई है
    याद भी नहीं, कि खुशियाँ कब आई थी.. और कब गई हैं.
    Zindagi Se Pareshan Shayari
  • रूठा-रूठा फिर रहा हूँ जिंदगी की परेशानियों से परेशान होकर
    ना जाने कब खुशियाँ मिलेंगी, ना जाने क्या-क्या खोकर.
    Zindagi Se Pareshan Status
  • सौ कोशिशों के बाद भी असफलता, ना जाने जीवन में क्या होने वाला है
    परेशानियों का ये कैसा दौर है, जहाँ शायद खुशियों को कभी नहीं आना है.
    Shayari on Zindagi Se Pareshan
  • उसका झूठा प्यार मेरी जिंदगी में परेशानियों का सैलाब लाया
    इस झूठे रिश्ते में सबकुछ खोया मैंने और कुछ भी नहीं पाया.
    Status on Zindagi Se Pareshan

.

लाइफ से परेशान – Life Se Pareshan Status in Hindi

  • अपने हों या पराये सब जख्म दिए जा रहे हैं मुझे
    जिंदगी से परेशान होने का सबब दिए जा रहे हैं मुझे.
    Zindagi Se Pareshan Shayari
  • ऐ जिंदगी अब इतनी भी परेशानियाँ ना दे, कि तुझसे नफरत हो जाये
    गुनाह किसी और का भी हो, तो ये दिल तुझ पर हीं इल्जाम लगाए.
    Zindagi Se Pareshan Status
  • ऐसा लगता है कि जिंदगी किसी बात का बदला ले रही है मुझसे
    सारे जमाने के हिस्से की परेशानियाँ दे रही है सिर्फ मुझे.
    Shayari on Zindagi Se Pareshan
  • ऐ जिंदगी तेरी परेशानियों को हराकर फिर जीत जाऊंगा मैं
    बुरे दौर को खत्म कर फिर अपनी काबिलियत साबित कर जाऊंगा मैं.
    Zindagi Se Pareshan Status

.

परेशान शायरी – Pareshan Shayari in Hindi

  • लगता है कुछ लोग अपने बनकर जख्म दिए जा रहे हैं
    क्योंकि जिंदगी की परेशानियों का का कोई सबब तो होगा.
    Zindagi Se Pareshan Quotes
  • जिंदगी से इस कदर परेशान हूँ कि कोई रास्ता हीं नहीं सूझ रहा है
    अभी तक तो हौसला था, लेकिन आस का दीपक अब बुझ रहा है.
    Zindagi Se Pareshan Thoughts
  • जिंदगी से परेशान हो गया हूँ, यह मुझे रास नहीं आ रही है
    एक आरजू पूरी करने के लिए, सौ दरों पर सिर झुकवा रही है.
    Quotes on Zindagi Se Pareshan
  • ऐ जिंदगी रोज सौ इम्तिहान ले, लेकिन मुझे किसी का तो साथ दे
    केवल परेशानियों को बढ़ाकर, तू कोई जंग नहीं जीत लेगी.
    Zindagi Se Pareshan Quotes
  • परेशान स्टेटस शायरी – Zindagi Se Pareshan Status in Hindi Shayari Quotes Caption Poem