पीठ पीछे बुराई कोट्स हिंदी में – Peeth piche burai quotes in Hindi

पीठ पीछे बुराई कोट्स हिंदी में - Peeth piche burai quotes in Hindi

पीठ पीछे बुराई कोट्स हिंदी में – Peeth piche burai quotes

Peeth piche burai quotes in Hindi

पीठ पीछे बुराई करना कोट्स इन हिंदी:

  • ज्यादातर लोग सबकी बुराई पीठ पीछे हीं करते हैं.
  • सच्चा हितैषी वही होता है, जो पीठ पीछे हमारी बुराई करने की बजाए अकेले में हमें हमारी कमी बताता है.
  • तुम्हारे पीठ पीछे कौन क्या बोलता है, इस बात की परवाह मत करो.
  • जो लोग सारा दिन पीठ पीछे सबकी बातें करते रहते हैं, वे एक सीमा से ज्यादा सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं.
  • ऐसे लोगों की संगति से दूर रहें, जो पीठ पीछे दूसरों की बुराई करते हैं.
  • पीठ पीछे बुराई करना मेरी आदत नहीं, जो बोलता हूँ मैं मुँह पर बोलता हूँ.
    ( किसी व्यक्ति को उसकी बुराई सबके सामने मत बताइए, क्योंकि ऐसा करने पर वह अपमानित महसूस करेगा. बल्कि उसकी कमी अकेले में मीठे शब्दों में बोलें. )
  • आप लोगों से अपनी कमी पूछकर देखिए, एक भी व्यक्ति आपकी कमी नहीं बताएगा. भले वे सारे पीठ पीछे आपकी बार-बार बुराई क्यों ना करते हों.
  • कुछ लोग हमें यह बोलकर विचलित करते हैं, कि वह व्यक्ति तुम्हारे बारे में यह बोल रहा था. और कई बार ऐसी बातें पूरी तरह निराधार होती हैं.
  • कौन आपकी पीठ पीछे क्या बोलता है, इस चिंता में रहना मूर्खता है.
  • उन लोगों से सर्तक रहिए, जो आपके सामने आपकी तारीफ करते हैं, लेकिन आपके प्रति जलन की भावना रखते हैं. ऐसे लोगों से कोसों दूर रहना चाहिए. और जब तक मज़बूरी ना हो ऐसे लोगों से औपचारिकता निभाने से भी बचना चाहिए.
  • बेकार लोगों के बेकार बातों की परवाह करके आप जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर सकते हैं.
  • जो आपकी बुराई आपके सामने करता हैं, वह आपका हितैषी है. अगर उसके द्वारा की गई बुराई निराधार नहीं है तब.
  • अगर आप में पीठ पीछे दूसरों की बुराई करने की आदत है, तो इसे छोड़कर देखिए. आपकी जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.