कोई किसी का नहीं होता कोट्स – matlab ki duniya mein koi kisi ka nahi hota quotes
Matlab Ki Duniya Mein Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes & Shayari Images Status
- दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये, लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता. - आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता, कोई किसी का नहीं होता.
- किसी को भी अपने राज और कमजोरियाँ मत बताइए, क्योंकि कोई भी इन बातों का गलत फायदा उठा सकता है.
क्योंकि राज जानने के बाद लोगों की नियत बदल जाती है. -
बुरे वक्त के लिए कुछ धन बचाकर रखिये, क्योंकि ऐसे आड़े वक्त पर पैसा बहुत काम आता है.
- प्यार भी आजकल टाइम पास करने का जरिया बन गया है, कोई ज्यादा अमीर या बेहतर साथी मिलने पर
लोग हमेशा के लिए मुंह मोड़कर चले जाते हैं. - चकाचौंध भरे इस दौर में कोई किसी का नहीं बनना चाहता है, लेकिन हर कोई दूसरे से यही उम्मीद करता है
कि सामने वाला व्यक्ति उसका बन जाये.
- किसी को अपना बनाने की चाह रखने वाले को सामने वाले व्यक्ति का बनना पड़ता है.
- यह कड़वी सच्चाई है, कि मतलब की दुनिया में बिना किसी मतलब के शायद हीं कोई किसी की परवाह करता है.
- जिंदगी में अगर एक भी व्यक्ति आपका हो जाए, तो खुद को खुशनसीब समझिये.
- किसी को अगर हमेशा के लिए अपना बनाना चाहते हैं, तो उसकी कमियों के साथ उसे स्वीकार करें.
साथ हीं कोई गलतफहमी होने पर खुद गलतफहमियों के जवाब ढूंढने की बजाए उस व्यक्ति से सीधी बात करें. - संचार के अनगिनत साधनों ने दिखावटी अपनेपन की पोल खोल दी है. संचार के इस दौर में भी जो व्यक्ति
आपसे Contact में न हो, तो यकीन मानिये आप उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं. -
किसी का बनने के लिए थोड़ा त्याग करना भी जरूरी है, एकतरफा समर्पण की उम्मीद करना बेवकूफी है.
क्योंकि समर्पण के बिना कोई किसी का नहीं हो सकता है.
- मानो या न मानो जिंदगी के कठिन समय में कोई किसी का नहीं होता है, और इस कड़वे अनुभव से
सभी को कभी न कभी गुजरना पड़ता है. - पहले चिट्ठियाँ 8-15 दिनों में पहुंचती थी, फिर भी रिश्तों में प्यार होता था. अब 2 Second में Msg
पहुंच जाते हैं, लेकिन अब कई रिश्तों में प्यार कहीं खो सा गया है. एक झूठा भ्रम जो कई रिश्तों को
लेकर था, वो टूट गया है. - जब तक आप किसी के दिल की बात नहीं समझेंगे, तबतक न तो आप किसी के बन पाएंगे और न कोई आपका बन पायेगा.
- जो दिल से आपको माने ऐसे व्यक्ति का मिलना, भगवान के मिलने से ज्यादा कठिन है.
- अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं, तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये.
किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए. - कोई व्यक्ति सच में आपका है या नहीं, यह बात तबतक पता नहीं की जा सकती है. जबतक
उस व्यक्ति ने मुसीबतों में कई बार आपका साथ न दिया हो. - आज के जमाने में खुद का बन जाना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि कोई किसी का नहीं होता .
- Read Also :
- 2 Line Dua Shayari in Hindi – 2 लाइन दुआ शायरी इन हिंदी
- अंजुम रहबर की शायरी Quotes
- koi kisi ka nahi hota quotes shayari – कोई किसी का नहीं होता कोट्स
.