शादी की परिभाषा – Marriage Definition in Hindi Language Meaning

शादी की परिभाषा – Marriage Definition in Hindi Language Meaningशादी की परिभाषा - Marriage Definition in Hindi Language Meaning

  • शादी की परिभाषा – Marriage Definition in Hindi Language Meaning
  • दो लोगों का जीवन भर के लिए साथ चलने का निर्णय करना शादी है.
  • एक-दूसरे के अलग-अलग विचारों का सम्मान करते हुए, साथ आगे बढ़ना विवाह है.
  • दो व्यक्तियों को रूह से जोड़ देने वाला बंधन विवाह है.
  • जिसके ऊपर पूरे मानव समाज की अन्य सारी चीजें टिकी हुई हैं, वह संस्था विवाह है.
  • थोड़ी आजादी और थोड़ी बंदिशें इसी का नाम शादी है.
  • शादी का मतलब होता है, अपने जीवनसाथी को समझने की कोशिश करना और उसे अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानना.
  • Marriage एक ऐसा खतरा है, जिसे उठाये बिना एक सामान्य व्यक्ति की जिंदगी कई चुनौतियों से भर जाती है.
  • विवाह वह व्यवस्था है, जिसके बिना दुनिया की बाकि सारी व्यवस्थाएँ टूटकर बिखर जायेंगी.
  • मतभेद के बावजूद जीवन साथी का महत्व विवाह हीं बताता है.
  • विवाह रूपी बंधन ना हो, तो दुनिया में किसी का प्रेम जीवन भर टिकेगा हीं नहीं.
  • प्रेम रूपी बंधन जिसके बिना टूटकर बिखर जाता है, जब दो प्रेमी विवाह के बंधन में किसी कारण से नहीं बंध पाते हैं. विवाह ऐसा बंधन है.
  • विवाह एक ऐसे व्यक्ति का साथ हमें देता है, जिसके लिए हम दुनिया में सबसे खास हो जाते हैं. और वह व्यक्ति भी हमारे लिए पूरी दुनिया बन जाता है.
  • अगर समाज के विरुद्ध जाकर शादी की जाये, तो जीवन में चुनौतियाँ बढ़ाने का जरिया शादी है.
  • शादी दो लोगों का हीं नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन है.
  • जिस बंधन को तोड़ने का मन करे, लेकिन अक्सर जिस बंधन को तोड़कर जीवन भर लोग पछताते हैं, ऐसा बंधन है विवाह.
  • अगर विवाह सफल हो तो इसकी खूबियों का अंत नहीं है. लेकिन अगर विवाह असफल हो जाये तो इसकी बुराईयों का अंत नहीं है.
  • शादी की परिभाषा – Marriage Definition in Hindi Language Meaning

.

Recent Comments

No comments to show.