{ लगाव शायरी } Attachment quotes in Hindi: लगाव ताकत भी है और कमजोरी भी

{ लगाव शायरी } Attachment quotes in Hindi{ लगाव शायरी } Attachment quotes in Hindi

Attachment status, shayari, quotes in Hindi – किसी से लगाव होना कोई बुरी बात नहीं है, जबतक यह लगाव सामने वाले व्यक्ति को या खुद को नुकसान ना पहुँचाने लगे. ना जाने कब कौन खास बन जाता है यह हमें पता नहीं चलता. क्योंकि लगाव अक्सर बिना पता चले हो जाता है.

  • Common Reasons of attachment ( लगाव होने के कारण )
  • किसी के करीब होना.
  • कोई स्वतः अच्छा लगना.
  • बेवजह की मुलाकात.
  • बहुत जल्दी किसी को अपना मान लेना.
  • Disadvantages of Excessive Attachment ( अत्यधिक लगाव के नुकसान )
  • विश्वास अन्धविश्वास में बदल जाता है.
  • सामने वाले व्यक्ति की बुराई नजर नहीं आती है.
  • हम अपने राज भी आसानी से बता देते हैं.
  • सही या गलत देखना बंद कर देते हैं.
  • Love attachment ( Attachment Quotes in Hindi )
  • लगाव और प्यार में अंतर होता है, यह बात सबको समझनी चाहिए.
  • किसी के साथ का लगाव हमें कई बार दुःख देता है.
  • प्यार और लगाव जब दोनों एक हीं व्यक्ति से हो, तो प्यार अक्सर खतरे में पड़ जाता है.
  • लगाव और प्यार एक-दूसरे के दुश्मन हैं, इन्हें मित्र नहीं समझना चाहिए.
  • जब दो लोग दिल से एक-दूसरे को प्यार करें तभी लगाव दोनों में से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
  • Emotional attachment with family status in Hindi:
  • परिवार के सदस्यों से खुद-ब-खुद लगाव हो जाता है और एक हद तक यह बुरा भी नहीं है.
  • किसी फैमिली मेम्बर के साथ अत्यधिक लगाव होने का यह मतलब नहीं होता है, कि आप उसके बारे में निश्चित नजरिया बना लें.
  • परिवार के सदस्यों का आपस में लगाव होना अच्छी बात है.
  • वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है, उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है. इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए. – Chanakya

.

Recent Comments

No comments to show.