Definition Of Love in Hindi
प्यार की परिभाषा – Definition Of Love in Hindi
- जो जीवन को संवार दे वही प्यार है.
- जो आपको मजबूत बनाए, वही प्यार है.
- जो मुश्किलों में आपका हाथ न छोड़े, वही प्यार है.
- जो बिना बोले आपकी बातों को समझे वही प्यार है.
- जहाँ हार में भी जीत हो वही प्यार है.
- जहाँ मैं और तुम न हों, जहाँ केवल हम हो…. वही प्यार है.
- जिसकी नजरों में तुमसे ज्यादा कोई और खूबसूरत न हो, वही प्यार है.
- जो जीवन के किसी मोड़ पर साथ न छोड़े वही प्यार है.
- जो मखमली एहसास कभी खत्म न हो वही प्यार है.
- जब कोई किसी को टूटकर चाहे वही प्यार है.
- जिसके आगे दुनिया हार जाए वही प्यार है.
- जिसके साथ होने से झोपड़ी भी महल सी लगे वही प्यार है.
- तुम्हें दुखी देखकर जिसकी आँखों में आँसू आ जाए वही प्यार है.
- जो हमेशा तुम्हारे लिए दुआ मांगे वही प्यार है.
- जो तुम्हारे लिए अपनी हस्ती मिटाए वही प्यार है.
- जहाँ हक से हर बात कही जाए वही प्यार है.
- जहाँ जुदाई का एक पल सालों से लम्बा लगे वही प्यार है.
- जो तुम्हारी पूरी दुनिया बन जाए, वही प्यार है.
- जहाँ दोनों तरफ प्यार का इकरार हो, वही प्यार है.
- जो आपको आपकी कमियों के साथ स्वीकार करे वही प्यार है.
- कोई आपके लिए और आप उस व्यक्ति के लिए सब कुछ लुटाने को तैयार हों वही प्यार है.
- जिस प्यार की एक सीमा हो वही प्यार है, क्योंकि प्यार भी जब हद पार कर जाता है….. तो वह अभिशाप बन जाता है.
- प्यार को निभाना हमेशा मुश्किल होता है.
- जिस प्रेम कहानी का कभी अंत न हो, वही सच्चे मायने में प्रेम कहानी है.
- जिसके बिना जिंदगी में हमेशा कुछ कमी सी लगे वही प्यार है.
- जो आपके लिए कोई भी तकलीफ सहने को तैयार हो वही प्यार है.
- जो आपसे मिलने….. आपसे बातें करने के हजारों बहाने ढूंढे वही प्यार है.
- जो जीवन को नया आयाम दे वही प्यार है.
- जो आपको ईश्वर का वरदान सा लगे वही प्यार है.
- जो आपको निःस्वार्थ चाहे वही प्यार है.
.