दुपट्टा शायरी – Dupatta Quotes in Hindi Shayari Status

दुपट्टा शायरी – Dupatta Quotes in Hindi Shayari Statusदुपट्टा शायरी - Dupatta Quotes in Hindi Shayari Status

.

  • लाल दुपट्टे में तुम खिला गुलाब नजर आती हो
    कसम से आज भी तुम, लाजवाब नजर आती हो.
  • लाल दुपट्टा तुम्हारे तन से लगकर सबको बहका देता है
    कौन है ऐसा, जिसके दिल में यह आग नहीं लगा देता है.
    Red dupatta quotes.
  • अपने कंधे से दुपट्टा ना सरकने देना
    वरना जमाने की नजर बहक जाएगी
    तेरा जूनून किसी पे चढ़ा, तो फिर कयामत आ जाएगी.
  • तुम्हारे कंधे से जब-जब दुपट्टा सरकता है
    सरके दुपट्टे के साथ पूरा शहर बहकता है.
    Apne kandhe se dupatta na sarakne dena shayari.
  • तेरा दुपट्टा तुझे और खूबसूरत बनाता है
    तेरा उड़ता दुपट्टा, तेरी ओर खींच ले जाता है.
  • तेरे दुपट्टे ने जबसे मेरे चेहरे को छुआ है
    उस पल से दिल बाग-बाग हुआ है.
    Tera dupatta shayari in Hindi.
  • मुझे दुपट्टों पर अब भी प्यार आता है
    क्योंकि दुपट्टा खूबसूरती निखारता है.
  • दुपट्टे के साथ वो और प्यारी लगने लगती है
    जब भी देखूं उसे प्यार की आग लगने लगती है.
    Dupatta love shayari
  • सिर पर दुपट्टा लेती हो, तो तुम दुल्हन नजर आती हो
    दुपट्टे के संग तुम, मुझे और भी ज्यादा लुभाती हो.
    Sar pe dupatta shayari
  • वो हमें क्या सम्भालेंगी इस भीड़ में
    जिनसे अपना दुपट्टा संभालता नहीं
    कैसे कह हूँ कि मन को सुकोमल है यह
    फूल को देखकर जो मचलता नहीं.
    – Vishnu Saxena
    Dupatta Status in Hindi.
  • दुपट्टे का चलन हुआ अब पुराना
    आजकल तो है जींस-टॉप का जमाना.
  • अब भी मेरे ख्वाबों और ख्यालों में आता है उसका दुपट्टा
    मुझ पर बस प्यार हीं प्यार लुटाता है उसका दुपट्टा.
    Dupatta Quotes in Hindi.
  • हवाएँ भी कम शरारती नहीं हो गई हैं तुमसे मिलकर
    बहानों से तुम्हारे दुपट्टे को करती रहती हैं इधर-उधर
  • हवाओं ने अगर दुपट्टे को सरकाया ना होता
    तो बहकाने का इल्जाम दुपट्टे पर आया ना होता.
  • Dupatta Captions in Hindi.

.

Recent Comments

No comments to show.