कोहबर शायरी – Kohbar Shayari in Hindi
.
- कोहबर शायरी – Kohbar Shayari in Hindi
- कोहबर वह स्थान होता है, जहाँ शादी के बाद वर-वधु को विवाह मंडप से उठने के बाद बैठाकर पूजा कर विवाह की आखिरी रस्म निभाई जाती है. कोहबर में अच्छी कलाकृति बनाई जाती है. वर-वधु के लिए कुछ पंक्तियाँ लिखी जाती है.
- दो साथी आज मिल रहे हैं, फिर न कभी बिछड़ने के लिए
हाथों में एक-दूजे का हाथ लेकर, नित नये सपने गढ़ने के लिए. - आप दोनों की जोड़ी लग रही है राम-सीता जैसी प्यारी
आप हमेशा मुस्कुराएँ, अब तो यही है तमन्ना हमारी. - इन दोनों के दिल में बेचैनी भी है और करार भी है
थोड़ी घबड़ाहट है चेहरे पर, तो दिल में थोड़ा प्यार भी है. - भगवान आप दोनों की जोड़ी यूँ हीं बनाए रखे
आपके जीवन को खुशियों से सजाये रखे
आपके जीवन में कभी न उलझनें आएँ
भगवान आप पर प्यार और आशीर्वाद बनाए रखे. - सात फेरों ने आप दोनों को हमेशा के लिए अपना बनाया है
सगे-सम्बन्धियों ने आप पर अपार स्नेह बरसाया है
मानो आपके जीवन को खुद ईश्वर ने अपने हाथों से सजाया है. - चारों ओर फ़ैल रही है इश्क की खुशबु थोड़ी-थोड़ी
ना देखी है मैंने कहीं भी इतनी प्यारी जोड़ी - जिंदगी और अच्छी लगती है जब खुशियों की बौछार होती है
मैं उसकी हूँ, वो मेरा है यही सोचकर अब उनसे आँखें चार होती है. - बड़े जतन किए तब दोनों ने एक-दूजे को पाया है
नई दुनिया बसाने का स्वप्न आँखों में सजाया है. - अब न कोई दूरी न कोई मजबूरी है
अब तो बस कसमें हैं जन्मों के
और हर पल दोनों का साथ होना जरूरी है. - दूल्हा-दुल्हन एक-दूजे को पाकर इतरा रहे हैं
देखो कैसे खुशियों के आने से कैसे शरमा रहे हैं. - वैसे तो जीवन में कई रिश्ते हैं, पर जीवनसाथी सबसे खास होता है
यूँ तो हर रिश्ते का साथ जीवन में खास होता है,
लेकिन जीवनसाथी के साथ का अलग हीं एहसास होता है. - कोहबर शायरी – Kohbar Shayari in Hindi
.