( फूल शायरी विचार ) Flower Shayari | Flower Quotes in Hindi Status
Flower Status | Flower Shayari | Flower Quotes in Hindi – फूल मानव की जरुर भी हैं और शौक भी. फूलों के बिना ना शादी होती है, ना पूजा होती है. ना हीं कोई विशेष समारोह फूलों के बिना हो पाते हैं. जिस शख्स को फूल बुरे लगते हों, सच मानिये वह पत्थर दिल है. फूलों पर शायरी, स्टेटस और हिंदी कोट्स के जरिये हम फूलों से जुड़े विभन्न पहलुओं पर गौर करेंगे.
Contents
Show
Flower Shayari in Hindi
- सुंदर-सुंदर फूल भी कमाल करते हैं
अपनी खूबसूरती से सबको निहाल करते हैं. - तुम्हारे दिए पुष्प आज भी मैंने सम्भालकर रखे हैं
प्यार के मीठे फल मैंने बस संग तुम्हारे चखे हैं. - Smiling Face Pushp Shayari
उसका हंसता चेहरा हमेशा खिलते फूल सा लगा
लगता है उसकी तरह, मुझे भी आशिकी का रोग लगा. - फूलों के साथ काँटों का होना यही बताता है
कभी सुख आना है, तो कभी दुःख से जुड़ना नाता है. - Love and Flower Shayari
खुशनसीब होते हैं वो जिन्हें मोहब्बत में कांटे नहीं चुभते
जिनके नसीब में जुदाई नहीं होती, जो एक बार में हमेशा के लिए मिलते. - मोहब्बत में कागज के फूलों से भी खुशबु आती है
क्योंकि मोहब्बत अपने साथ मरहम जो लाती है. - Flower & garden Shayari
माँ-बाप होते हैं माली, जो हमें सींचकर फूल बनाते हैं
जब हम बीज होते हैं, तब भी हम पर भरोसा जताते हैं. - पतझड़ के बिना फिर बसंत का आना है
आंसुओं के दौर बाद खुशियों का खजाना है. - Hug and flower shayari
उसके गले लगने की खुशबु अब भी मुझसे आती है
ना जाने कैसे वो दूर रहकर भी मुझे दीवाना बनाती है. - company and flower sher
उसके साथ ने मुझे फूलों सा खूबसूरत बना दिया
खुद को खोकर कैसे सब कुछ पाते हैं यह बता दिया. - Delicate flower
फूल सी उस लड़की ने मुझे आशिकी सिखाई है
यूँ हीं नहीं मिली, वो किस्मत की कमाई है. - Flowers in book shayari
किताबों में रखे फूल, अब भी मुझे उसकी याद दिलाते हैं
इस तरह वो मेरे और पास…. और पास आ जाते हैं. - जिसकी किस्मत बुरी हो, फूल भी उसे चोट पहुंचा जाते हैं
आती हुई खुशियाँ भी उलटे पांव लौट जाती है. - मेरे आने से पहले फूलों को बिछाना
कोई नहीं है, मेरा उससे बड़ा दीवाना.
Flower Quotes in Hindi
Inspirational quotes on flowers in Hindi
फूलों के बिना दुनिया रंगहीन हो जाएगी.
- Hindi Beautiful flowers images with quotes
मैं और सभी से नफरत कर सकता हूँ, लेकिन फूल मुझे हमेशा प्रिय रहेंगे. - अगर हर सुबह ढेर सारे फ्लावर देखने को मिलें, इससे बेहतरीन जिंदगी और क्या हो सकती है.
- Hindi Good morning quotes with flowers
कुछ लोगों की जिंदगी में फूल कम और कांटे ज्यादा बिखरे होते हैं, लेकिन फिर भी वह आगे बढ़ता है. क्योंकि वह जानता है कि इसी का नाम जिंदगी है. - Beautiful flowers quotes in Hindi
पुष्प, कुसुम, सुमन या फूल का मतलब होता है, सकारात्मकता, नवीनता, प्यार, आशा, कोई खास, उल्लास, उत्सव. - जो प्यार में हो, लेकिन फूल उसे रोमांचित ना करते हों. उसके प्यार पर शक हीं किया जा सकता है.
- Hindi Quotations on Home & Flowers
अगर आप अपने घर को और अधिक सकारात्मक बनाना चाहते हैं, तो फूल लगाइए, ढेर सारे फूल लगाइए. - Persons & Flowers Thoughts in Hindi
कुछ लोग फूलों की तरह होते हैं, सकारात्मक, दूसरों की जिंदगी आसान बना देने वाले, दूसरों में उत्साह का संचार कर देने वाले. - Flower motivational quotes in Hindi
जैसे हर पुष्प की अपनी विशेषता होती है, वैसे हीं हर व्यक्ति की अलग खासियत होती है. - Hindi Flower pot & flower thought
फूल फूलदान से कहीं ज्यादा अच्छे पौधे पर लगते हैं. - Hindi Quote on God and flower
रंग-बिरंगे और तरह-तरह के फूल यह बताते हैं कि ईश्वर कितना बड़ा वैज्ञानिक और कलाकार है. - Flower quotes on affection in Hindi
फूलों से कहीं खूबसूरत गिफ्ट हो सकता है उस फूल का पौधा, जो लम्बे समय तक आपकी उपस्थिति का एहसास दिलाएगा. - Different type of flowers quotes
फूलों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि हर फूल की अलग खासियत होती है. - फूल जिसके दैनिक जीवन का हिस्सा नहीं हैं, वह निःसंदेह क्रूर होता चला जाता है.
- अपने द्वारा लगाये गये फूलों के पौधों पर फूल खिलता देखकर किसे ख़ुशी नहीं होती है.
- Good flower quotes in Hindi
अगर कोई फूल सुंदर है, तो इसकी जरुर खेती करनी चाहिए. - जब किसी फूल का पौधा किसी बड़े पेड़ के नीचे होता है, तब वह या तो कम खिलता है या बिल्कुल नहीं खिलता है.
Flower Status in Hindi
Flower status in Hindi
आपके पास आपका लगाया कम से कम एक फूलों का पौधा जरुर होना चाहिए. वरना आप पर धिक्कार है.
- Flower attitude status in Hindi
जिसका दिल फूलों की तरह खूबसूरत हो, उसका साथ किसे पसंद नहीं आता है. - Flower status for whatsapp in Hindi
चट्टानों पर खिले फूल यह बताते हैं, कि दुनिया में कुछ भी सम्भव है. - Hindi Awesome flowers status
जो ठंडक, गर्मी और बरसात को सह सकता है, वही फूलों की तरह खिल सकता है. - Flower related status in Hindi
सकारात्मक नजरिये वाले व्यक्ति के लिए सारी दुनिया एक खूबसूरत फूलवारी है. - Flower status facebook in Hindi
फूल अकेला हो, तो भी निराश नहीं होता है. - जिसने फूलों से प्रेरित होना सीख लिया हो, वह कठिनतम परिस्थितियों को भी आसानी से हरा सकता है.
- एक बात का ध्यान रखें, मीठी बातें करने वाला हर व्यक्ति अच्छा नहीं होता. ठीक उसी तरह जैसे कि कुछ खूबसूरत फूल जहरीले भी होते हैं.
- सुख हो या दुःख फूलों का और मनुष्य का साथ कभी नहीं छूटता है.
- कुछ फूलों के पौधे जल्दी बढ़ते है जबकि कुछ फूलों के पौधे देर से बढ़ते हैं. ठीक वैसे हीं कुछ काम जल्दी हो जाते हैं, लेकिन कुछ काम ज्यादा समय लिए बिना नहीं हो सकते हैं.
- Flower attitude status in Hindi – 11
प्यार फूलों के बिना पूरा नहीं हो सकता है. - अगर आप में Patience की कमी है, तो फूल लगाइए और उसे बढ़ता हुआ देखिये, समझिये. आप में धैर्य आता चला जायेगा.
- कुछ लोगों को फूल पसंद नहीं होते लेकिन शहद पसंद होता है. कोई उन्हें जाकर समझाये कि फूलों के बिना शहद नहीं हो सकता, इसलिए वे फूलों से प्यार करना सीखें.
- जैसे फूल के लिए धूप जरूरी होता है वैसे हीं आदमी के लिए प्यार की जरूरत होती है.
- जो फूलों को मसलकर खुद को बहादुर समझते हैं, उन्हें कह दो, कि पत्थरों को चुटकियों से मसलकर दिखाएँ.
…………………….
Tags : Flower Quotes in Hindi Status Shayari