जीवन के 50 कटु सत्य वचन इन हिन्दी Jeevan ke 50 Katu Satya Vachan

जीवन के 50 कटु सत्य वचन इन हिन्दी Jeevan ke 50 Katu Satya Vachan

जीवन के 50 कटु सत्य वचन इन हिन्दी Jeevan ke 50 Katu Satya Vachan

  • वेश्या, युद्ध और पर्वत दूर से ही अच्छे लगते हैं. इनके पास जाने से बहुत दुख सहना पड़ता है.
  • किसी का कर्जदार बनने से कहीं अच्छा है, कठिनाइयों को गले लगाना.
  • आत्म सम्मान के साथ समझौता करके कुछ पाने से कहीं अच्छा है, खाली हाथ रहना.
  • माँ से ज्यादा सच्चा प्यार कोई और नहीं करता है.
  • गरीब व्यक्ति का कोई मित्र या रिश्तेदार नहीं होता है.
  • लोग सिरत नहीं सूरत देखते हैं.
  • इज्जत इन्सान की नहीं पैसों की होती है.
  • हम जिससे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, वही सबसे ज्यादा दुःख देता है.
  • समय का महत्व सभी जानते हैं, लेकिन सभी इसे बर्बाद करते हैं.
  • क्रोध में लिए गए फैसले नुकसान हीं पहुंचाते हैं.
  • शोक क्षमतावान को भी निर्बल बना देता है.
  • 25 साल की उम्र तक हमें परवाह नहीँ होती कि “लोग क्या सोचेंगे ? ? ” 50 साल की उम्र तक इसी डर में जीते हैं कि ” लोग क्या सोचेंगे ! ! ”
    50 साल के बाद पता चलता है कि ” हमारे बारे में कोई सोच ही नहीँ रहा था ! ! !
  • एक अच्छा काम करने से लोग आपकी तारीफ नहीं करेंगे, लेकिन एक बुरा काम करने के बाद एक दिन में हीं आप बदनाम हो जायेंगे.
  • भगवान हमें तभी याद आते हैं, जब हम मुश्किल में होते हैं.
  • उम्र और हालात समय के साथ बदल जाते हैं.
  • दूसरों से उम्मीद रखकर कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता है.
  • अगर कोई अकेले में आपकी कमियाँ बताता है, तो यकीन मानिये आप बहुत सौभाग्यशाली हैं.
  • अच्छाई को अपनी कमजोरी मत बनने दीजिये.
  • माँ-बाप हमें बोझ लगने लगते हैं क्योंकि हम यह भूल जाते हैं कि उन्होंने हमारे लिए कितना कष्ट सहा है.
  • छल से पाया गया वस्तु जरूरत पूरी कर सकता है लेकिन दिल को सुकून नहीं पहुंचा सकता है.
  • जैसे पेड़-पौधों की वृद्धि के लिए गर्मी, सर्दी और बरसात तीनों की जरूरत होती है. वैसे हीं हमारे विकास के लिए सुख और दुःख दोनों की जरूरत होती है.
  • इस दुनिया में समय से अधिक कोई बलवान नहीं है.
  • धर्म कभी किसी से नफरत करना नहीं सिखाता है.
  • हर किसी को खुश करने की कोशिश करना असफल बना देता है.
  • अपने राज कभी किसी को मत बताइए.
  • नाजायज काम युद्ध और प्यार में भी नाजायज ही होते हैं.
  • स्वावलंबन से ज्यादा बेहतर और कुछ नहीं होता है.
  • अपनी मर्यादा में रहने वाले लोग, बेकार की समस्याओं में उलझने से बच जाते हैं.
  • माता पिता का कोई विकल्प नहीं होता.
  • प्यार के बिना जिंदगी अपने अर्थ खो देती है.
  • अच्छे रिश्तो का कोई विकल्प नहीं होता.
  • अपनी जानकारी का दायरा बढ़ाए बिना, आप आत्मनिर्भर नहीं हो सकते.
  • कई बार हम जीतते हैं और कई बार हम सीखते हैं.
  • एक अर्थपूर्ण चुप्पी, व्यर्थ के शब्दों से बेहतर होता है.
  • खुद को तब भी Motivate कीजिये, जब आपको कोई उम्मीद न दिखे.
  • आप कितने भी क्षमतावान क्यों न हों, आप कभी भी अपनी सोच से आगे नहीं बढ़ सकते हैं.
  • कुरीतियों को तोड़ना फायदेमंद होता है, जबकि परम्पराओं को तोड़ना अंत में नुकसान पहुंचाता है.
  • अगर आप किसी की मदद नहीं करने वाले हैं, तो उसके बारे में उसके पीठ पीछे नकारात्मक बातें न करें.
  • खूबसूरती नजर में छा जाती है, जबकि अच्छा व्यवहार दिल में उतर जाता है.
  • सफलता पाने का इससे अच्छा बहाना नहीं हो सकता है कि आप उन लोगों के लिए सफलता पाएँ…. जो आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते हैं.
  • जब भी दुखी हो जाएँ, तो उससे बेहतर ढंग से वापसी करें.
  • अगर दो लोग खुद को प्रेमी बतलाते हैं और एक-दूसरे की खुशियों और दुःख को नहीं समझ सकते हैं. तो उनका प्यार खोखला है.
  • मेरा व्यवहार कई बार Rude हो जाता होगा, लेकिन क्या आपने कभी rude होने का कारण जानने की कोशिश की है.
  • Smartly सोचिए और जमकर मेहनत कीजिए. जल्द हीं सफलता आपका पर्याय बन जाएगी.
  • कोई तो है जो दुआएँ और बददुआएँ सुनता है.
  • अपने दिल और दिमाग को हल्का रखिये तभी आप सफलता के आकाश में ऊँची उड़ान उड़ सकेंगे.

.

Recent Comments

No comments to show.