Best 28 Respect Girl Quotes in Hindi – लड़कियों के सम्मान पर 28 सर्वश्रेष्ठ विचार

Best 28 Respect Girl Quotes in Hindi - लड़कियों के सम्मान पर 28 सर्वश्रेष्ठ विचार

Respect girl Quotes in Hindi; लड़कियों या औरतों का सम्मान जो लोग नहीं करते हैं, वे मानव के रूप में राक्षस हैं. हमारे वेद-पुराण सब यही बताते हैं कि नारी को भारतीय समाज में हमेशा सम्मान मिला है. जिस संस्था, परिवार, समाज, देश आदि में स्त्री को सम्मान के लिए तरसना पड़ता हो, इनसे दूर हो जाना चाहिए. इस पोस्ट में हम आपके लिए respect girl quotes, treat a girl with respect shayari, respect girl status  आदि लाए हैं.

लड़कियों के सम्मान पर उद्धरण

  • Respect the woman because without a woman the life of a man is incomplete.
    नारी का सम्मान कीजिये क्योंकि नारी के बिना पुरुष का जीवन अधूरा है.
  • If you expect respect from girls, then you have to give them equal respect as well.
    लड़कियों से अगर आप सम्मान की अपेक्षा रखते हैं, तो आपको उन्हें भी बराबर सम्मान देना होगा.
  • जो स्त्री या पुरुष हीन भावना से ग्रस्त होते हैं
    वे दखुद अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त होते हैं.
  • The character of a man is revealed by his attitude towards girls.
    किसी पुरुष का चरित्र इस बात से पता चलता है, कि लड़कियों के प्रति उसका नजरिया कैसा है.
  • Both men and women should be respected equally in the society. Because both are the two wheels of this world.
    समाज में स्त्री और पुरुष दोनों का बराबरी से सम्मान करना चाहिए. क्योंकि दोनों इस दुनिया के दो पहिये हैं.
  • बचपन से संस्कार दिए जाते हैं स्त्री सम्मान देने की
    यूँ रातों-रात कोई बनता या बिगड़ता नहीं है.
  • Those who really appreciate girls, they try to make them self-reliant.
    जो लोग वास्तव में लड़कियों की कदर करते हैं, वो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करते हैं.
  • A boy who cannot respect a girl, cannot truly love a girl.
    जो लड़का किसी लड़की को सम्मान नहीं दे सकता, वह किसी लड़की से सच्चा प्यार नहीं कर सकता है.
  • Society is changing rapidly, girls are getting respect. But the thinking of some people will always be bad, this is also a fact.
    समाज तेजी से बदल रहा है, लड़कियों को सम्मान मिल रहा है. लेकिन कुछ लोगों की सोच हमेशा बुरी हीं रहेगी, यह भी एक सच्चाई है.
  • Those who do not respect women, they soon lose their importance in their eyes.
    जो लोग नारी का सम्मान नहीं करते हैं, वे जल्द हीं उनकी नजरों में अपनी अहमियत खो देते हैं.
  • If women around you are still feeling insecure, then you should take meaningful initiative to change the environment around you.
    अगर आपके आसपास महिलाएँ अब भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं, तो आपको अपने आसपास के माहौल को बदलने के लिए सार्थक पहल करनी चाहिए.
  • Respect your wife’s dreams and help her to fulfill them.
    अपने पत्नी के सपनों का सम्मान कीजिये और और उन्हें पूरा करने में मदद भी कीजिये.
  • Do everything else for a girl, but don’t mortgage your self-esteem for her.
    किसी लड़की के लिए और सब कुछ कीजिये, लेकिन उसके लिए अपने आत्मसम्मान को गिरवी मत रखिये.
  • Some people do not respect anyone other than the women of their family. And such people are really very bad.
    कुछ लोग अपने घर की महिलाओं के अलावा किसी और का सम्मान नहीं करते हैं. और ऐसे लोग सच में बहुत बुरे होते हैं.
  • Girls may or may not understand anything else, but they definitely understand who is giving them respect. And who deserves respect from them or not.
    लड़कियाँ और कुछ समझें या नहीं, लेकिन यह जरुर समझ जाती हैं, कि कौन उन्हें सम्मान दे रहा है. और कौन-कौन उनसे सम्मान पाने लायक है या नहीं.
  • History is witness that people who do not respect women have fallen badly.
    इतिहास गवाह है कि स्त्री का सम्मान नहीं करने वाले लोगों का बुरी तरह पतन हुआ है.
  • Girls should be treated with respect.
    लड़कियों के साथ अदब से पेश आना चाहिए.
  • We should respect the self esteem of girls.
    लड़कियों के आत्मसम्मान की हमें इज्जत करनी चाहिए.
  • Respect every girl, whether you know her or not.
    हर लड़की का सम्मान करो, चाहे तुम उसे जानो या नहीं.
  • We should respect our girl.
    हमें अपनी जीवनसाथी का सम्मान करना चाहिए.
  • As long as girls are girlfriends of a boy, they get respect. Many girls do not get respect after marriage.
    लड़कियाँ जबतक गर्लफ्रेंड होती हैं, तब तक उन्हें सम्मान मिलता है. शादी के बाद कई लड़कियों को सम्मान नहीं मिलने लगता है.
  • Be a man and learn to respect girls.
    मर्द बनो और लड़कियों का सम्मान करना सीखो.
  • Gentleman respects woman.
    जेंटलमैन स्त्री की इज्जत करता है.
  • My boyfriend is such that he doesn’t respect me.
    मेरा बॉयफ्रेंड ऐसा है जो मेरी इज्जत नहीं करता है.
  • Girls should also respect boys.
    लड़कियों को भी लड़कों का सम्मान करना चाहिए.

Don’t forget to share Respect girl Quotes in Hindi shayari status.

Self Respect Quotes in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.